निशांत लड़ेंगे चुनाव हो गया कन्फर्म,जेडीयू को अब करेंगे मजबूत

नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की पॉलिटिकल एंट्री का रास्ता साफ हो गया है, केवल औपचारिक ऐलान होना बाकी है लेकिन उससे पहले ही चर्चा तेज है कि वह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनने पर बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अब उनके गांव के लोग और परिवार के सदस्य भी चाहते हैं कि निशांत राजनीति में आएं और नेतृत्व करें. इस बीच उनके चाचा ने बड़ा दावा किया है।सीएम नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा में उनके पड़ोसी अवधेश सिंह ने अपने भतीजे निशांत कुमार को शानदार व्यक्ति और पिता की तरह ईमानदार बताया. उन्होंने दावा किया कि वह नालंदा की हरनौत से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही कहा कि न केवल मेरे गांव और नालंदा के लोग, बल्कि पूरे बिहार की जनता चाहती है कि वह राजनीति में आएं और जेडीयू का नेतृत्व करें।

अवधेश सिंह ने कहा कि जब वह होली के अवसर पर इस बार पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर गए तो वहां जितने भी नेता और गांव-परिवार के लोग होली माने आए थे, सभी इन्हीं मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि तमाम लोग चाहते हैं कि निशांत कुमार को राजनीति में आना चाहिए, क्योंकि नीतीश कुमार के बाद निशांत ही पार्टी को बचा सकते हैं. इतनी ही नहीं, बिहार को बचाने के लिए भी उनका राजनीति में आना बहुत जरूरी है।