बिहारवासियों को लगा महंगाई का झटका,अब Sudha दूध की कीमतों में इजाफा,24 अप्रैल से लागू होगा नया रेट

 बिहारवासियों को लगा महंगाई का झटका,अब Sudha दूध की कीमतों में इजाफा,24 अप्रैल से लागू होगा नया रेट
Sharing Is Caring:

लोगों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है. बिहार में कॉम्फेड ने दूध की कीमतें बढ़ाई हैं. सुधा दूध बेचने वाली कंपनी बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड ने सभी तरह के दूध के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. पूरे राज्य में फुल क्रीम दूध की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.वही बता दें कि दूध की कीमतों में 24 अप्रैल से बढ़ोतरी की जाएगी. बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड के फैसले के बाद फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपये से 62 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. amal oura mathara dayara 1660640898टोंड मिल्क की कीमत 49 रुपये लीटर की गई है.वहीं आपकों बतातें चले कि सुधा गाय की दूध की कीमतों में भी इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. बताते चलें कि 6 महीने के अंदर सभी तरह के दूध में 2 से 3 रुपये का इजाफा हुआ है.वही आपकों मालूम हो कि देश की सबसे बड़ी डेयरी अमूल ने फरवरी की शुरुआत में कीमतों में इजाफा किया था. 0d3f78db2d6fc886c5a5adfe2a69b515 originalकंपनी का कहना था कि चारा महंगा हो गया है, इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़े. पहले अमूल गोल्ड एक लीटर 63 रुपये में मिलता था, जो अब बढ़कर 66 रुपये का हो गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post