दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी भारत,देश को चाहिए फिर से स्थित सरकार,बोले जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप, देश के करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं।भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले आपके मोबाइलों पर मेड इन चाइना, मेड इन जापान लिखा होता था। लेकिन, आज आपके मोबाइल पर मेड इन इंडिया लिखा। अब देश में एप्पल जैसे मोबाइल फोन भी बन रहे हैं। आपने कभी सोचा था कि भारत, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। लेकिन भारत पर 200 वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना। 2024 में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए, देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।जेपी नड्डा ने कहा कि विकसित भारत के लिए हमें स्थिर, मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत है। आपने 2014 और 2019 में ईवीएम का बटन दबाकर एक महत्वपूर्ण फैसला किया था, जिससे देश में एक स्थिर सरकार बनी। ये स्थिर सरकार का ही नतीजा है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 धराशायी हो गई। उन्होंने कहा कि 1997 में हमने पालमपुर में राम मंदिर बनवाने की बात कही थी। उस समय विरोधी भी हमारी इस बात का मजाक उड़ाते थे, लेकिन 22 जनवरी को पीएम मोदी ने 10 दिन के कठोर अनुष्ठान के बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की।