बिहार में गर्मी के साथ उमस ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें,21 सितंबर तक 35 डिग्री के पार रहेगी पारा

पटना: बिहार में इस सितंबर ऐसा लग ही नहीं रहा कि मॉनसून नाम की कोई चीज भी होती है। हाल ये है कि ज्यादातर जिलों में पारा 35 डिग्री के पार ही चल रहा है। पटना समेत कई जिलों में गर्मी और उमस ने लोगों को हलकान कर दिया है। सीतामढ़ी के पुपरी में रविवार को पारे ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। यहां अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पटना में हाल ये रहा कि बारिश के न होने के चलते एक बार फिर से पारा चढ़ गया। लोग फिर से एसी, कूलर की शरण में चले गए हैं। सड़कों पर भी लोग गर्मी से हलकान ही दिखे।बिहार में 21 सितंबर से मौसम एक बार फिर से बदल सकता है। मौसम विभाग को इसकी उम्मीद है। लेकिन इससे पहले का हाल वैसा ही रहेगा जैसा है।

वैसे आज यानी 17 सितंबर को पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 और 18 सितंबर के लिए बिहार में कोई चेतावनी जारी नहीं की है। बारिश की उम्मीद भी न के बराबर ही है। अगर कहीं छिटपुट बारिश हो जाए तो वो उस जगह के मौसम की स्थानीय परिस्थितियों पर है। वहीं 19 सितंबर को सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, भागलपुर, बांका, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में वज्रपात के साथ मेघगर्जन हो सकता है। देखिए मौसम विभाग का वो पूर्वानुमान…भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि रविवार को दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने सोमवार को दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है। मध्य और पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है जिसका विस्तार काफी व्यापक होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके अलावा रविवार को दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व राजस्थान और 18 सितंबर तक गुजरात क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा की अलग-अलग घटनाएं होने की संभावना है।