80 वर्ष से ज्यादा उम्र के वृद्ध अब घर बैठे करेंगे मतदान,निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किया गया एप

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान प्रतिशत बढाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हर सुविधा दी जा रही है. ये ही नहीं व्यवस्थाओं का भी सरलीकरण किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजन को मतदान प्रक्रिया एवं समस्त जानकारी घर बैठे मोबाइल पर उपलब्ध हो सके, इसके लिए सक्षम एप तैयार किया गया है जिसके बारे में जिले के अधिकाधिक दिव्यांगों को अवगत कराया जाए ताकि वे उसका उपयोग कर मतदाता सूची में नाम पंजीयन करवा सकें.वे किसी भी प्रकार का संशोधन करवा सकते हैं. अपने मतदान केंद्र और मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधा के बारे में, उनके विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 40 प्रतिशत से अधिक निशक्तताधारी दिव्यांगजन एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन फार्म नम्बर 12 डी भरकर जमा करवा कर घर से ही मतदान की सुविधा ले सकेंगे।

स्वीप जिला प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ममता तिवाड़ी ने कहा कि दिव्यांगजन उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग कर अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें.ममता तिवाड़ी ने कहा कि वरिष्ठजन व निशक्ताधारी के लिए उनके द्वारा चाहने पर मतदान केंद्र पर लाने और ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जाएगी. दिव्यांगों की मतदान केन्द्र पर आवाजाही सहज एवं सुलभ हो सके इसलिए मतदान केन्द्र पर रैम्प, व्हील चेयर, पेयजल एवं उनके बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम पर मतदान करने की हैंड्सआन ट्रेनिंग भी करवाई जा रही हैं. सभी दिव्यांगजन मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने के तरीके को सीख सकते हैं. कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में उनके समक्ष ही दिव्यांगजन को सक्षम एप डाउनलोड करवाया गया।