पुलिस और अधिकारी कर रहे है परेशान तो अब घबराइए नहीं!नीतीश कुमार से ऐसे डायरेक्ट कीजिए शिकायत

 पुलिस और अधिकारी कर रहे है परेशान तो अब घबराइए नहीं!नीतीश कुमार से ऐसे डायरेक्ट कीजिए शिकायत
Sharing Is Caring:

अगर आप बिहार में रहते हैं और किसी वजह से परेशान हैं। लोकल पुलिस, प्रशासन और अधिकारी भी आपकी मदद नहीं कर रहे हैं तो आप उसके निपटारे के लिए सीधे अपने मुख्यमंत्री यानी नीतीश कुमार से भी शिकायत कर सकते हैं। आम जनता का अब सीएम नीतीश कुमार तक अपनी शिकायतें पहुंचाना आसान है। बिहार सरकार ने ऐसे कई ऑफिशियल माध्यम एक्टिव किए हैं, जिनकी मदद से लोग अपनी समस्याओं को बिना किसी बिचौलिये के सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए कि अगर आपको कोई परेशानी है तो आप इसकी शिकायत सीधे बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक कैसे भेज सकते हैं।बिहार सरकार के अनुसार, आम नागरिक अब अपनी शिकायतें, हेल्पलाइन नंबरों, लोक संवाद पोर्टल और ऑफिशियल ईमेल के जरिए सीएम नीतीश कुमार के दफ्तर तक पहुंचा सकते हैं।

1000640292

मुख्यमंत्री सचिवालय ने साफ किया है कि सभी शिकायतें लीगल तरीके से संबंधित डिपार्टमेंट तक भेजी जाएंगी और उनके समाधान की ट्रैकिंग भी की जाएगी।अगर आपको कोई शिकायत है तो अपनी लिखित शिकायतें सीधे इस पते पर भेज सकते हैं। बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय का पता है- मुख्यमंत्री सचिवालय, 4, देशरत्न मार्ग, पटना-800001. साथ ही, शिकायत दर्ज करवाने के लिए कई फोन नंबर भी हैं- 0612-2215601, 2217289, 2205911, 2215066, 2215047, 2211324, इन्हें आप नोट कर सकते हैं। ये सभी नंबर मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े हुए हैं। यहां दर्ज की गई सभी शिकायतें आगे की कार्रवाई के लिए भेजी जाती हैं।”लोक संवाद” पोर्टल पर करें ऑनलाइन शिकायतडिजिटल मीडियम का इस्तेमाल करते हुए भी आप बिहार सरकार से अपनी शिकायत कर सकते हैं। आप लोक संवाद पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। बिहार के निवासी इस वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं- loksamvad.bihar.gov.in इस पोर्टल पर आप अपनी शिकायत को ट्रैक भी कर सकते हैं।बिहार के मुख्यमंत्री तक आप अपनी बात लिखित रूप में पहुंचाने के लिए CM बिहार के आधिकारिक ईमेल का इस्तेमाल कर सकते हैं- [cmbihar@nic.in] इस ईमेल पर भेजी गई सभी शिकायतें सीधे सचिवालय सिस्टम में दर्ज की हो जाती हैं। बिहार सरकार का दावा है कि इन सभी व्यवस्थाओं का मकसद लोगों की शिकायतों का “सीधे, पारदर्शी और तेज निपटारा” करवाना है, ताकि किसी भी लेवल पर शिकायतें पेंडिंग ना रहें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post