इस पुल के डिजाइन में गड़बड़ी है यह मैंने पहले ही कहा था,तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
तेजस्वी यादव ने भागलपुर-सुल्तानगंज पुल गिरने पर एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को कहा कि तीसरी बार यह पुल गिरा है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में पुल-पुलिया ऐसे ही गिरते रहे हैं जो भी इसमें संलिप्त है उसे पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, अब देखना होगा कि तीसरी बार पुल गिरा है तो अब इसका निर्माण हो पाएगा या नहीं? इस पुल के डिजाइन में गड़बड़ी है यह मैंने पहले ही कहा था।तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम सरकार में थे तब हमने कमेटी बनाई थी जो कमेटी की रिपोर्ट है उसे सरकार को सार्वजनिक करनी चाहिए. हमारी सरकार चली गई. अब कमेटी की रिपोर्ट सरकार को रखनी चाहिए।
हम सरकार में थे तो हमने रिव्यू मीटिंग की थी और हमने कहा था कि इसको तोड़कर फिर से दोबारा बनवाना चाहिए. कोर्ट में मामला चल गया था. कोर्ट से रोक लग गई थी. आगे उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है कि अभी जो मंत्री हैं उन्होंने इसको लेकर कोई समीक्षा बैठक नहीं की है. बैठक अगर की है तो जानकारी देनी चाहिए।15 अगस्त के दिन सीएम के भाषण पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 लाख नौकरी देने का वादा कर रहे हैं इससे उनको खुशी मिलती है. वहीं, सीएम ने इशारों-इशारों में लालू परिवार पर हमला बोला था. इस पर आरजेडी नेता ने कहा कि इससे उनको खुशी मिलती है तो उनको खुश रहने दीजिए।