कैसे इंजीनियर हैं नीतीश,ड्रीम प्रोजेक्ट को 2-2 बार गिरा दिया-चिराग का तीखा हमला

 कैसे इंजीनियर हैं नीतीश,ड्रीम प्रोजेक्ट को 2-2 बार गिरा दिया-चिराग का तीखा हमला
Sharing Is Caring:

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज किया है. चिराग पासवान ने कहा की सीएम नीतीश खुद को इंजीनियर बताते हैं. इसके बाद भी एक ही पुल दो-दो बार गिर जा रहा है. निर्माणाधीन पुल का इस तरह गिरना यह दर्शाता है कि सीएम नीतीश कुमार के नाक के नीचे किस तरह भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. उनके इस तरह से काम करने के तरीके को बिहार की जनता ने तो देख लिया है क्या वह अब इसे देश को दिखाना चाहते हैं?.एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर तंज किया है. चिराग पासवान ने कहा की सीएम नीतीश खुद को इंजीनियर बताते हैं. इसके बाद भी एक ही पुल दो-दो बार गिर जा रहा है. निर्माणाधीन पुल का इस तरह गिरना यह दर्शाता है कि सीएम नीतीश कुमार के नाक के नीचे किस तरह भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. pullउनके इस तरह से काम करने के तरीके को बिहार की जनता ने तो देख लिया है क्या वह अब इसे देश को दिखाना चाहते हैं?. वही दुसरी ओर बता दें कि अगवानी पुल को लेकर आईआईटी रूड़की ने अपनी जांच रिपोर्ट नीतीश सरकार को सौंप दी है। अब सरकार इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि उससे पहले आपको बता दें कि पूल गिरने के बाद विपक्षी दल बीजेपी ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। इसके साथ ही बीजेपी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग भी कर दिया था। दरअसल बता दें कि मंगलवार को पटना पहुंची रूड़की की टीम ने पथ निर्माण विभाग को देर शाम यह रिपोर्ट सौंपी है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जांच रिपोर्ट और आईआईटी रूड़की की अनुशंसाओं पर विचार कर आगे निर्णय लिया जाएगा। अब बहुत जल्द नये डीपीआर के आधार पर नये पुल को तय समय सीमा में तेजी से बनाना है। गौरतलब है कि गत वर्ष 30 अप्रैल को पुल के गिरने की जांच रिपोर्ट आईआईटी रूड़की की टीम ने विभाग को पहले ही दी थी। derailment nitish kumar condoles deaths announces rs 2 lakh eachउसमें संरचनात्मक खामियां पाई गई थीं। उसके बाद उसे पूरे पुल की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था। उसी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा था, जो मंगलवार को सरकार को मिल गयी। इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही है। बिहार में एसपी सिंगला कंपनी ही पटना में लोहिया पथ चक्र भी बना रही है। इसका निर्माण अब अंतिम चरण में है। इसके अलावा पांच अन्य पुलों का निर्माण भी यह कंपनी कर रही है। हालांकि ये पांच परियोजनाएं केन्द्र सरकार से सम्बद्ध हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post