हनी सिंह ने जनता से मांगी माफी,लाइव कॉन्सर्ट के दौरान की थी गंदी बातेें
रैपर एंड सिंगर यो यो हनी सिंह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अब एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दिल्ली के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. 14 जनवरी को वायरल हुए इस वीडियो में वो गंदी बात करते हुए दिख रहे हैं. लाइव कॉन्सर्ट में रैपर ने जो कुछ कहा, उसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया. जहां लोगों ने उनकी इस हरकत पर सवाल भी उठाए, जिसके बाद अब हनी सिंह ने माफी मांग ली है. पहले उन्होंने भूल चूक माफ लिखते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिसके बाद एक पोस्ट भी अपने फैन्स के लिए लिखा है।हनी सिंह वीडियो में कहते दिखे कि- ”नमस्कार मैं आपसे कुछ बात करने आया हूं. सुबह से मेरा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल किया जा रहा है एडिट करके. जो काफी लोगों को बहुत आपत्तिजनक लग रहा है.

मैं आपको उसकी पूरी कहानी बताना चाहता हूं, मैं Nanku and Karun के शो पर सिर्फ एक गेस्ट था. और तकरीबन इस शो में जाने से 2 दिन पहले ही मेरा कुछ गायनोकॉलिस्ट के साथ लंच था. तो उनके साथ मेरा जिक्र चल रहा था, जिन्होंने बताया कि आजकल युवा पीढ़ी ट्रांसमिटेड बीमारी से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि Gen Z को उन्हीं के तरीके से मैसेज दे जाऊं”दरअसल हनी सिंह के वायरल वीडियो के बाद खूब बवाल मचा था, जिसके बाद उन्होंने एक पोस्ट लिखकर माफी मांगी. साथ ही बताया कि क्यों वो गंदी बात लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कही गई थी. हालांकि, उस वीडियो के कुछ घंटे बाद रैपर को एक पोस्ट भी शेयर करना पड़ा. वो लिखते हैं- ”मुझे बहुत अफसोस है कि जिस तरह से मैंने यह मैसेज दिया, वह गलत था और कई लोगों को मंजूर नहीं था. मैं उन सभी से दिल से माफ़ी मांगता हूं जिन्हें दुख पहुंचा या जिनका अपमान हुआ। आगे से, मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि मैं अपने शब्दों और कामों में बहुत ज़्यादा सावधान और ज़िम्मेदार रहूंगा. आपका- यो यो हनी सिंह”.हालांकि, इसमें ऐसा कुछ नया नहीं था, इस पोस्ट में भी वही बात थी, जो वीडियो में कही गई थी. हालांकि, लोगों ने उनके वीडियो और पोस्ट पर माफी एक्सेप्ट की. जबकि, ज्यादातर लोग उनकी बातों से सहमत भी नजर आए. कुछ लोगों का यहां तक कहना था कि हां कहने का तरीका गलत है लेकिन सच ही कहा था. जबकि, कुछ ने खूब ट्रोल करते हुए कहा कि, पहले कुछ भी कह दो, फिर माफी मांगने का नाटक करो।दरअसल में वीडियो में वह कहते हुए नजर आए थे कि आजकल की युवा पीढ़ी अनसेफ शारीरिक संबंध बना रही है. जब मैं इस शो में था, तो सोचा कि जेनजी को उन्हीं की भाषा में एक मैसेज दे जाऊं. वे अनप्रोटेक्टिव से…स न करें. कंडोम का इस्तेमाल करें. लेकिन मैंने सोचा कि ओटीटी की भाषा में बात करूंगा जो उन्हें ज्यादा समझ आएगी, लेकिन वह भाषा कई लोगों को बहुत बुरी लगी. मैं आप सब से माफी मांगता हूं.’ वे दिल्ली कॉन्सर्ट के बीच फैंस से बोले थे कि इतनी ठंड में कार में से…स करने में मजा आ जाता है।वहीं हनी सिंह के मामले में अयोध्या के कुछ साधु संतों से बातचीत की गई. अयोध्या से सीताराम दास महंत ने बताया कि जिस तरह से दिल्ली की ठंड को लेकर हनी सिंह ने बयान दिया है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है.उनका बयान आपत्तिजनक और निंदनीय है।गायक का काम अच्छे गीत गाने से होता है, लेकिन हनी सिंह तो सारी मर्यादा की लांघ रहे हैं, वे अश्लीलता फैला रहे हैं जो कि बर्दाश्त से बाहर है. हनी सिंह समाज के लिए कलंक हैं. उन्होंने कहा कि जिस वक्त वे मंच से घटिया बयान दे रहे थे, तभी लोगों को मंच पर ही उन्हें सबक सिखाना चाहिए था. वे मशहूर सिंगर तो हैं, लेकिन ज्ञान नहीं है. ये लोग सस्ती लोकप्रियता और पैसे के लिए समाज को गर्त में धकेल सकते हैं. माताओं-बहनों के लिए जो शब्द उन्होंने निकाले, वह पूरी तरह निंदनीय है।
