एक बार फिर से बिहार में शुरू होने जा रही है झमाझम बारिश,मौसम विभाग ने दिया लेटेस्ट अपडेट

बिहार में उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मौसम जल्द ही करवट लेने जा रहा है और एक बार फिर बिहार में बारिश होगी। अगले 24 घंटे में सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज समेत राज्य के 9 जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि अगले 48 घंटों तक राज्य के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। राज्य में 23 जुलाई से मॉनसून एक बार फिर एक्टिव होगा। आईएमडी के मुताबिक 23 और 24 जुलाी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है।
Comments