ट्रेनी डॉक्टर मामले में आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले पर लिया है स्वत:संज्ञान
आज कोलकाता रेप-मर्डर मामले की सुनवाई होगी.भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी. देशभर के डॉक्टरों की आस सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी है क्योंकि पिछले कई दिनों से डॉक्टर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के आश्वास से वे संतुष्ट नहीं है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला अहम होगा।जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है. बताया जा रहा है कि इस मामले पर सुनवाई के लिए मंगलवार सुबह 10:30 बजे सुनवाई के लिए कॉज लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है।
इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राष्ट्रीय नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।सोमवार को राजभवन में रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का पतन हो रहा है. यह नहीं चल सकता. आज हमें अपनी बेटियों और बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेना होगा.’ ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने प्रदर्शनकारियों को चुप कराने के कथित प्रयासों की आलोचना की और कहा कि वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बलात्कार-हत्या मामले से निपटने के तरीके से निराश हैं।