हार्दिक और जैस्मिन वालिया का रास्ता हुआ अलग-अलग,एक-दूसरे को किया अनफॉलो

 हार्दिक और जैस्मिन वालिया का रास्ता हुआ अलग-अलग,एक-दूसरे को किया अनफॉलो
Sharing Is Caring:

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और ब्रिटिश-इंडियन सिंगर जैस्मिन वालिया एक बार फिर चर्चाओं में हैं, हालांकि इस बार दोनों के ब्रेकअप की अटकलें लगाई जा रही हैं। दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिससे इनके रिश्ते को लेकर नए कयास लगाए जा रहे हैं।हार्दिक और जैस्मिन के बीच लंबे समय से अफवाहें चल रही थीं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। सोशल मीडिया पर कभी साथ में देखे गए पोस्ट इनके बीच की नजदीकियों का संकेत दे रहे थे। लेकिन अब जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से हटा दिया है, तो ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या उनका ब्रेकअप हो गया है?दरअसल, आईपीएल के दौरान जैस्मिन को अक्सर मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान हार्दिक को सपोर्ट करते देखा गया था।

IMG 20250719 WA0023

इसके अलावा उन्हें मुंबई इंडियंस की बस में भी सवार होते हुए देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैस्मिन उसी बस में सवार हुईं, जो खिलाड़ियों के परिवार, उनकी गर्लफ्रेंड या पत्नी और पारिवारिक सदस्यों के लिए होती है। बता दें हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी पहले भी सुर्खियों में रही है। उन्होंने सर्बियन मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टैंकोविच से शादी की थी और दोनों का एक बेटा अगस्त्य भी है। पिछले साल दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। दोनों ने बयान जारी करते हुए कहा था कि वो एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और अपने बेटे की परवरिश मिलकर करेंगे।अब जान लीजिए कि आखिर कौन हैं जैस्मिन वालिया? दरअसल में जैस्मिन वालिया एक जानी-मानी सिंगर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी जैसी कई भाषाओं में गाने गाकर अपनी खास पहचान बनाई है। उनके संगीत ने खासकर दक्षिण एशियाई म्यूजिक इंडस्ट्री में उन्हें अलग मुकाम दिलाया है। साल 2017 में जब उन्होंने ‘बॉम डिगी’ नामक गाना रिलीज किया, तब से उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ने लगी। ये गाना उन्होंने ब्रिटिश-पाकिस्तानी सिंगर और सॉन्गराइटर जैक नाइट के साथ मिलकर पेश किया था। ‘बॉम डिगी’ को मिली भारी सफलता ने जैस्मिन को संगीत की दुनिया में एक उभरते सितारे के रूप में स्थापित कर दिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post