राहुल गांधी के समर्थन में महागठबंधन एकजुट,विधानसभा मार्च में कांग्रेस-आरजेडी के साथ आई सीएम नीतीश की जेडीयू

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि केस में दो साल की सजा होने के बाद उनकी सांसदी रद्द किए जाने के विरोध में बिहार महागठबंधन एकजुट हो गया है। सत्ता पक्ष के विधायकों ने सोमवार को पटना में सात मूर्ति से लेकर विधानसभा तक मार्च निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के साथ-साथ जेडीयू ने भी हिस्सा लिया। इससे पहले हुए विरोध प्रदर्शन जेडीयू ने दूरी बनाए रखी थी।वही बता दें की राहुल गांधी के समर्थन में सोमवार को महागठबंधन के सभी नेताओं ने एकजुटता दिखाई दिए। महागठबंधन नेताओं ने मार्च निकालने के बाद विधानसभा पोर्टिको में भी प्रदर्शन किया। आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस समेत अन्य दलों के विधायकों ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को गलत बताया।वही आपकों बतातें चले कि इधर आज सोमवार को हुए प्रदर्शन में महागठबंधन में शामिल सभी सात दलों के नेता शामिल हुए।
उन्होंने माथे पर काली पट्टी लगाकर अपना विरोध जताया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद वेल में भी सत्ता पक्ष के विधायकों ने हंग हालांकि,
विधानसभा स्पीकर के कहने पर सभी विधायक अपनी-अपनी सीटों पर लौट गए।