सरकार पेश करेगी दो बिल,वक्फ बोर्ड में किया जाएगा सुधार
Sharing Is Caring:
लोकसभा में सरकार की तरफ से वक्फ को लेकर दो बिल लाये जाएं. पहला बिल वह होगा, जिसमें 1924 के वक्फ कानून को खत्म यानी रिपील करने की मांग की जाएगी और दूसरा वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024 होगा. इसके जरिए वक्फ बोर्ड में सुधार की बात होगी।