मकर संक्रांति बाद बदलेगी सरकार!नालंदा वापस चले जाएंगे नीतीश कुमार,जन सुराज ने पोस्टर के जरिए किया बड़ा दावा

 मकर संक्रांति बाद बदलेगी सरकार!नालंदा वापस चले जाएंगे नीतीश कुमार,जन सुराज ने पोस्टर के जरिए किया बड़ा दावा
Sharing Is Caring:

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी मैदान में आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर के गिरफ्तारी और नीतीश सरकार के प्रशासन के तरफ से जन सुराज के कार्यकर्ताओं के ऊपर बीते दिन किए गए लाठीचार्ज के बाद बिहार हीं नहीं बल्कि पूरे देश में नीतीश कुमार की भद्दी पीट रही है।जिसके बाद अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।वहीं आज राजधानी पटना में प्रशांत किशोर के पार्टी जन सुराज के तरफ से सभी चौक-चौराहे और सड़कों पर एक बड़े हीं दिलचस्प पोस्टर लगाया गया है जिसमें खरमास बाद नीतीश कुमार की विदाई की दावा किया गया है।

1000461189

दरअसल में पटना में लगाए गए पोस्टर पर लिखा गया है “कुछ लेकर जाएंगे,कुछ देकर जाएंगे मकर संक्रांति के बाद श्रमजीवी पकड़कर चाचा जी नालंदा लौट जाएंगे” आपको बताते चले कि लगातार जन सुराज के तरफ से नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने की बात करने वाले प्रशांत किशोर के पार्टी के तरफ से अब ये नया दावा कर दिया गया है कि मकर संक्रांति के बाद सरकार में बदलाव आ सकती है।हालांकि बीते दिन हीं तेजस्वी यादव ने भी यह संकेत दिया था कि नए साल में नई सरकार बनेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post