पार्लियामेंट सेशन बुलाकर सरकार धन्यवाद दे,सेना के लिए तेजस्वी ने कर दी बड़ी मांग

तेजस्वी यादव ने आज भारतीय सेना और देश की सुरक्षा को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जिन्होंने शहादत दी उनका घर गरखा है, उनके परिजनों से हम मिलने जा रहे हैं. हमें गर्व है कि बिहार के लाल देश की सुरक्षा करते समय अपनी जान दे दी. जब भी देश की सुरक्षा के मामले की बात आएगी बिहार कभी पीछे नहीं हटेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर मुझे कुछ ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत की सेना ने इतना मुंहतोड़ जवाब दिया है. सेना के लोगों ने जो बलिदान दिया है देश की रक्षा के लिए, जिनकी वजह से आज देश की सीमा सुरक्षित है. कम से कम पार्लियामेंट सेशन बुलाकर सरकार धन्यवाद दे. पूरे देश की तरफ से जितनी भी पार्टियां हैं सब अपनी बात रखेंगे।

बहादुर भारतीय सेना पर हमें गर्व है, इसलिए हम चाहते थे कि एक पार्लियामेंट सेशन बुलाया जाए. पूरा देश सेना को धन्यवाद देना चाहता है. इस पर कोई बुरी बात नहीं है. पार्लियामेंट से बड़ा प्लेटफार्म नहीं हो सकता. देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र का मंदिर कोई है तो वह पार्लियामेंट है।शरद पवार पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सबकी अपनी अपनी राय है, हमारी जो राय थी हमने रख दी. जो भी राय आ रही है, उस पर विचार करना चाहिए. बीजेपी के तरफ से तिरंगा यात्रा पर उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए. इस पर राजनीति करना हमको उचित नहीं लगता. करने वाले लोग करते हैं, लेकिन हम सकारात्मक राजनीति करते हैं।