12वीं पास के लिए सुनहरा मौका,बिहार में निकली है 24492 पदों पर बहाली
बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत और सुनहरा अवसर सामने आया है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के तहत पदों की संख्या एक बार फिर बढ़ा दी गई है. पहले जहां इस भर्ती में 23175 पद निर्धारित थे, वहीं अब इसमें 1317 पद और जोड़ दिए गए हैं, जिसके बाद कुल पदों की संख्या 24492 हो गई है. यह क्लर्क लेवल के पदों के लिए बिहार की अब तक की सबसे बड़ी बहाली मानी जा रही है. खास बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू हुए लगभग ढ़ाई साल का समय हो चुका है. जब पहली बार इस बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया था, तब केवल 12199 पदों पर नियुक्ति होनी थी.

बाद में अभ्यर्थियों की संख्या और प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए करीब 11000 पद और जोड़े गए और दोबारा आवेदन आमंत्रित किए गए. अब एक बार फिर पदों में इजाफा किया गया है, जिससे लाखों अभ्यर्थियों को उम्मीद की नई किरण दिखाई दी है. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए अब तक 35 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।बीएसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय भर्ती मुख्य रूप से इंटरमीडिएट यानी 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के जरिए विभिन्न विभागों में क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क, राजस्व कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे इंटर लेवल के पदों पर बहाली की जाती है. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है.बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवार भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिससे देशभर के युवाओं को इसमें शामिल होने का मौका मिलता है. आयु सीमा सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष, सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 18 से 40 वर्ष निर्धारित है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. परीक्षा पैटर्न की बात करें तो बीएसएससी द्वितीय इंटर स्तरीय परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिक्षक रहमांशु सर ने बताया कि यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है, जिसमें ओएमआर शीट पर उत्तर भरने होते हैं. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है. प्रश्न पत्र में मल्टीपल चॉइस पैटर्न के क्वेश्चन पूछे जाते हैं. परीक्षा में 50 अंक सामान्य अध्ययन यानी जीके और जीएस से संबंधित होते हैं, 50 अंक गणित और विज्ञान से जुड़े प्रश्नों के होते हैं और शेष 50 अंक रीजनिंग से पूछे जाते हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाता है. इसलिए अभ्यर्थियों को उत्तर देते समय विशेष सावधानी बरतनी होती है।आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. आवेदन की आखिरी तिथि 15 जनवरी 2026 है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebssc.com पर जाकर आवेदन करना होगा. वेबसाइट पर जाकर ‘इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025’ के लिंक पर क्लिक करना होता है. आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, महिलाएं और सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये निर्धारित है।
