सोना अभी और होगा सस्ता,कीमतों में जल्द हीं होने जा रही है बड़ी गिरावट

बजट के बाद सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट आई है। 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक सोना करीब 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 8000 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हो चुकी है। इसकी वजह वित्त मंत्री द्वारा बजट में सोने पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा है। सोने की कीमत में बड़ी गिरावट के बाद सोने की खरीदारी बढ़ गई है। लोगों को लग रहा है कि सोना और चांदी खरीदने का यह बेहतरी मौका है, लेकिन कमोडिटी एक्सपर्ट इस राय से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि सोने और चांदी की कीमत में पिछले 1 साल में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। सोना बीते एक साल में करीब 25% महंगा हुआ है। चांदी की कीमत करीब 30% बढ़ी है। सोने और चांदी में एकतरफा तेजी दर्ज की गई है। अब वैश्विक और घरेलू हालात बदल रहे हैं। ऐसे में सोने की कीमत में तेजी की उम्मीद शॉर्ट टर्म में बहुत कम है। हां, गिरावट आने की पूरी संभावना है।