धर्म के आधार पर आरक्षण देना संवैधानिक तौर पर गलत-जेपी नड्डा का कांग्रेस पर वार

 धर्म के आधार पर आरक्षण देना संवैधानिक तौर पर गलत-जेपी नड्डा का कांग्रेस पर वार
Sharing Is Caring:

कर्नाटक के धारवाड़ में गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हमेशा किसानों का अपमान किया. कांग्रेस की सरकार किसी का भला नहीं कर सकती. कांग्रेस की रिवर्स गियर सरकार कर्नाटक को पीछे ले जाएगी.वही बता दें कि कर्नाटक के मधुगिरि में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना संवैधानिक दृष्टि से गलत है. आप अगर धार्मिक आधार पर आरक्षण देंगे तो किसका आरक्षण लेंगे लिंगायत का, SC का या वोकालिंगा का?वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज कर्नाटक चुनाव के बीच पार्टी नेताओं की बदजुबानी अपने चरम पर पहुंच गई है।Congress 1 अब बीजेपी नेता ने कांग्रेस संरक्षक सोनिया गांधी को विषकन्या बता दिया है। दरअसल बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को जहर उगलने वाला सांप बताया था। जिसके बाद से ही बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस के पर हमलावर दिखे। ताजा मामला कोप्पल में एक जनसभा का बताया जा रहा है। जहां बीजेपी विधायक बासनगौड़ा ने सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कहकर संबोधित किया। हालांकि मोदी के खिलाफ विवादित बयान पर बवाल बढ़ता देख खड़गे ने सफाई दी है। जिसमें कहा गया है कि मेरा बयान बीजेपी की विचारधारा को लेकर था।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज मल्लिकाजुर्न खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. कर्नाटक के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जो बयान दिया है, उससे बीजेपी इतनी आहत क्यों है?उससे पहले आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अगले महीने होने वाले है।ऐसे में नेताओं की रैली का दौर शुरू हो गया है।orig new project 1 1659909478वही नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करते देखा जा रहा है।वही इस दौरान कांग्रेस चीफ मल्लिकाजुर्न एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए सांपों का जिक्र किया था उसके बाद से बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो गई है।वही दूसरी तरफ बता दें आज शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि हिंदू धर्म में तो सांपों को पूजा जाता है. नागराज कहा जाता है. उन्हें देव समझा जाता है. सांपों को किसानों का मित्र भी कहा जाता है. उन्हें किसानों के खेतों का चौकीदार भी कहा जाता है. इन शब्दों में ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने आज मल्लिकार्जुन खरगे को डिफेंड किया है.संजय राउत ने कहा कि हालांकि मुझे मालूम नहीं है कि उन्होंने यह बात किस कॉन्टेक्स्ट में कही है. लेकिन जहां तक मुझे मालूम है कि बयान के बाद मल्लिकार्जुन खरगे की सफाई भी सामने आ गई है. उन्होंने कहा है कि उनका बयान निजी तौर से पीएम नरेंद्र मोदी के लिए नहीं था, बीजेपी पार्टी के लिए था. मुझे तो लगता है खरगे जी ने यह कह कर उन्हें गौरवान्वित किया है.संजय राउत ने महाराष्ट्र की राजनीति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे और उनकी टीम आज बीजेपी पर बोझ बन चुके हैं. अब यह बीजेपी की अंदरुनी समस्या है कि वो इस बोझ को कब तक उठाती है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post