आज से रेलवे ने बदल दी कई सारे नियमें,करते है आप भी सफर तो पढ़ लीजिए पूरी खबर

 आज से रेलवे ने बदल दी कई सारे नियमें,करते है आप भी सफर तो पढ़ लीजिए पूरी खबर
Sharing Is Caring:

उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक भारत में रेलवे का बहुत बड़ा नेटवर्क है. भारत में औसतन हर दिन 2 करोड़ 20 लाख यात्री रेलवे में सफर करते हैं. इसमें 16 लाख यात्री रिजर्वेशन टिकट पर रिजर्व बोगियों में जिसमें स्लीपर और AC शामिल हैं उनमें सफर करते हैं. टिकट बुकिंग करने के बाद औसतन 21% यात्री अपनी टिकट कैंसिल कर देते हैं. करीब 4-5% यात्री टिकट बुक करने के बाद भी ट्रेन में सफर नहीं करते हैं. जबकि वेटिंग लिस्ट में रहने वाले 25% लोगों का टिकट यात्रा के समय तक कंफर्म हो जाता है. इसका मतलब ये है कि 72 सीटों वाले स्लीपर कोच में वेटिंग लिस्ट से लगभग 18 सीटें कन्फर्म हो सकती हैं. अब टिकट के चार्ट को लेकर रेलवे का नया नियम भी आपके बहुत काम आने वाला है.

1000543411

आज 1 जुलाई से सिर्फ उनका तत्काल टिकट कटेगा, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक होगा या आधार से वेरीफाई होगा. मतलब IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से सिर्फ सत्यापित यूजर्स टिकट बुक कर सकेंगे. इसके अलावा जुलाई के अंत तक ओटीपी बेस्ड सिस्टम लागू होगा. इसमें जब कोई यात्री अपने वेरीफाइड अकाउंट से भी टिकट की बुकिंग करेगा तो आधार लिंक ओटीपी जनरेट होगा और वो ओटीपी सिस्टम में फीड करने के बाद ही टिकट बुक होगा.रेलवे का दावा है कि मौजूदा वक्त में कई ऐसी ट्रेने हैं, जिसमें वेटिंग लिस्ट 400 तक चली जाती हैं. ऐसे में उस ट्रेन में टिकट रिग्रेट हो जाता है. उन ट्रेनों में भी चार्ट 8 घंटे पहले बनने से रेलवे के पास उस रूट पर क्लोन ट्रेनों यानी उसी तरह की ट्रेन चलाने के लिए मौका होगा. अभी आप जब भी ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यात्रा से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट अपडेट होता है. तभी आपको पता चलता है कि टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं.अब वेटिंग टिकट वालों को 4 नहीं बल्कि 8 घंटे पहले पता चल जाएगा कि उनका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं. रेल मंत्री ने 8 घंटे पहले चार्ट तैयार करने वाले प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. इस नए नियम को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. शुरू में इसे कुछ खास ट्रेनों पर लागू किया जाएगा और बाद में इसका विस्तार दूसरी ट्रेनों में होगा.इस नियम से उन लोगों को राहत मिलने वाली है, जिन्हें बुकिंग के वक्त वेटिंग टिकट मिलता है. ऐसे यात्रियों को अब टिकट कंफर्म होने की जानकारी डिपार्चर टाइम से 8 घंटे पहले मिल जाएगी. इससे उन्हें आखिरी वक्त तक टिकट के कंफर्म होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. रेलवे ने नया नियम इसलिए बनाया है, जिससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था का वक्त मिल सके.खासकर उन लोगों को, जो ट्रेन में सफर करने के लिए दूर दराज के इलाकों से स्टेशन पहुंचते हैं. सवाल ये भी है कि ऐसी स्थिति में VVIP कोटे को लेकर क्या होगा? रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, नए नियम के तहत ही VVIP कोटे को इसमें शामिल किया जाएगा. यानी VVIP कोटा भी 8 घंटे पहले ही चार्ट में शामिल होगा.आम तौर पर VVIP कोटे की सीटें अगर आखिरी वक्त तक खाली रहती हैं तो उनका उपयोग आपातकालीन परिस्थितियों में यात्रा करने वाले आम लोगों के लिए किया जा सकता है. फिलहाल टिकट चार्ट को लेकर जो नई जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार अगर ट्रेन के चलने का वक्त दोपहर 2 बजे या उससे पहले का है तो चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे ही तैयार कर दिया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post