दिल्ली HC के फैसले के खिलाफ पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पहुंचे SC,लगाई याचिका

 दिल्ली HC के फैसले के खिलाफ पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन पहुंचे SC,लगाई याचिका
Sharing Is Caring:

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप मे जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की ओर से सुप्रीम कोर्ट मे जमानत याचिका दाखिल की गई है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन को जमानत देने से इनकार कर दिया था.वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के आऱोपों का सामना कर रहे हैं. वह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच, सत्येंद्र जैन एक खास वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने तिहाड़ जेल संख्या 7 के सुपरिंटेंडेंट को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इन दिनों बेहद अकेलापन महसूस कर रहे हैंSupremeCourtofIndia, इसलिए उनके सेल में दूसरे एक-दो कैदियों को भेजा जाए.सत्येंद्र जैन ने ये चिट्ठी 11 मई को लिखी थी.हालांकि आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन पिछले कई महीनों से जेल में रह रहे है।वही दूसरी तरफ बता दें कि सत्येंद्र जैन के इस चिट्ठी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन ने लिखा है कि मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने की सलाह दी है.satyendra jain 0 sixteen nine हालांकि, सत्येंद्र की इस गुजारिश के बाद जेल के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी कर दिया जाए. हालांकि, जैसे ही इस बात की जानकारी तिहाड़ जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, उन्होंने तत्काल कैदियों को सत्येंद्र जैन के सेल से वापस भेज दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post