समर्थन वापस लेने वाले विधायकों पर बोले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज,भूपेंद्र हुड्डा की ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकती अभी तरकश में कई तीर है..
बीजेपी नेता व हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि तीन (निर्दलीय) विधायकों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने का दुख है, लेकिन हुड्डा साहब की ख्वाहिश कभी पूरी नहीं हो सकती. अभी हमारे तरकश में कई तीर हैं. हमारी ट्रिपल इंजन सरकार है. तीन इंजन इसकी देखभाल कर रहे हैं. नायब सिंह सैनी, मनोहर लाल खट्टर और नरेंद्र मोदी पल-पल की जानकारी रखते हैं और उसका इलाज भी जानते हैं।
Comments