बिहारी शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर आज लगाई ‘अदालत’,नियुक्ति पत्र कार्यक्रम को बताया ‘सरकारी इवेंट’

बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती रिजल्ट जारी किए जाने के बाद कई अभ्यर्थियों की अपनी-अपनी शिकायतें हैं. कई बार परेशान अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के बाहर हंगामा भी किया. धांधली के भी आरोप लगाए जा रहे हैं।ऐसे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने सरकारी आवास पर ‘अदालत’ लगाकर ऐसे अभ्यर्थियों की शिकायत सुनी. वहीं गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को उन्होंने ‘सरकारी इवेंट’ बताया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शामिल होना है।

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स आज लिखा- “आज पटना में दो बड़े कार्यक्रम होंगें, एक कार्यक्रम “सरकारी इवेंट” होगा जहां बिहारियों को दरकिनार कर नियुक्ति पत्र बांटी जाएगी. दूसरा कार्यक्रम HAM करेंगे, जिसमें बिहार, बिहारियत और बिहार के भविष्य को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी अदालत लगाई जाएगी. वैसे जनता ने हमेशा HAM की बात सुनी है।