बीजेपी सांसद पर भीड़ को उकसाने के आरोप में दर्ज हुआ FIR,जानिए क्या है पूरा मामला?

 बीजेपी सांसद पर भीड़ को उकसाने के आरोप में दर्ज हुआ FIR,जानिए क्या है पूरा मामला?
Sharing Is Caring:

महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर बनियापुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. उनके साथ 16 और लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसके अलावा कुछ अज्ञात पर भी केस दर्ज हुआ है. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगा है. सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को विज्ञप्ति जारी इसके बारे में जानकारी दी है.जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर बनियापुर थाने में कांड संख्या 462/23 दर्ज की गई है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर मुकदमा दर्ज होने की खबर से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

IMG 20231027 WA0002

एफआईआर दर्ज करने की वजह भी पुलिस की एफआईआर में बताई गई है. कहा गया है कि बुधवार (25 अक्टूबर) को बनियापुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न जगहों पर मूर्ति विसर्जन को लेकर जुलूस निकाला गया था. इसमें डीजे का इस्तेमाल किया गया था. डीजे लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया था जिसे बनियापुर थाने में रखा गया था.बताया गया कि बनियापुर थानाध्यक्ष जब अपने पदाधिकारी और पुलिस बल के साथ क्षेत्र के अन्य जुलूसों के दौरान विधि-व्यवस्था को देख रहे थे तो कुछ लोग थाना परिसर में घुस गए और बहस करते हुए दोनों डीजे लदे हुए ट्रैक्टर को जबरदस्ती लेकर चले गए. बनियापुर थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इस पूरे मामले की जांच की गई. बल पूर्वक थाने से जब्त ट्रैक्टर ले जाने वाले व्यक्तियों को चिह्नित किया गया. इसके आधार पर केस दर्ज किया गया है.पुलिस ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि भीड़ का नेतृत्व महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कर रहे थे. बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपनी गाड़ी थाना परिसर के बाहर खड़ी कर दी. वो गाड़ी में बैठे रहे और उपद्रवियों के झुंड को थाने में आपराधिक कृत्य करने के लिए भेज दिया. केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post