बिहार में आज भी 19 जिलों में आंधी-पानी-ठनका के आसार,मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बिहार के सभी जिलों में कई दिनों से हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। शुक्रवार शाम राज्य के 10 जिलों में बारिश हुई जिससे लोगों को मई महीने की चिलचिलाती गर्मी से बहुत राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से शनिवार को भी 14 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गयी है। आईएमडी ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। बताय गया है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश से मध्य से दक्षिण बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण बांग्लादेश की ओर एक ट्रफ लाइन गुजर रहा है। इसी के प्रभाव से बिहार में बारिश, मेघगर्जन, ओला वृष्टि हो रही है। इसे प्री मॉनसून के रूप में भी देखा जा रहा है। इसी की वजह से राज्य के 15 जिलों में आंधी- बारिश और की संभावना जताई गई है। वही दूसरी तरफ बता दें कि शुक्रवार को बिहार का मौसम की गतिविधियां दिन में सामान्य रहीं। शाम होते-होते राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर के अलावे, रोहतास, बक्सर, अरवल, कैमूर, गया, औरंगाबाद समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। भोजपुर में बारिश के साथ ठनका भी गिरा। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वैशाली जिले के हाजीपुर, महुआ, भगवानपुर, चेहराकलां समेत कई अन्य प्रखंडों में तेज आंधी के साथ हाजीपुर में मूसलाधार बारिश हुई । तेज आंधी के बीच लग्न की तैयारी में लगाए गए पंडाल और शामियाना क्षत-विक्षत हो गए। बिजली गुल रही, वहीं शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया।