नवरात्र से पहले हीं सोना और चांदी हुई महंगी,56,539 रुपए से सोना की कीमत हुई 58,396 रुपए प्रति 10 ग्राम

नवरात्र से पहले वाले हफ्ते में सोना 1,857 रुपए और चांदी 2,636 रुपए महंगी हो गई है.इंडिया बुलियन एंड ज्वेर्ल्स एसोसिएशन के मुताबिक बीते हफ्ते शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 56,539 रुपए था, जो अब 58,396 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. इस दौरान चांदी की कीमत 67,095 रुपए से बढ़कर 69,731 रुपए प्रति किलो हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में इस हफ्ते 7 महीनों की सबसे बड़ी तेजी आई है. शुक्रवार तक 1 हफ्ते में सोना 3% तेजी के साथ 1,886.40 डॉलर प्रति आउंस (करीब 55,385 रुपए प्रति 10 ग्राम) हो गया।
Comments