एलन मस्क न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से की मुलाकात,बोले-मोदी को वास्तव में अपने देश की चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच चुके है. अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी अमेरिका की कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की है. इसमें टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी शामिल रहे. पीएम मोदी के साथ बैठक करने के बाद अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि वो भारत के भविष्य को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी के प्रशंसक भी हैं.मस्क ने कहा, दुनिया के किसी भी बड़े देशों की तुलना में भारत में ज्यादा संभावनाएं हैं. पीएम मोदी वास्तव में भारत का परवाह करते हैं. वो हमें अपने देश में निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं. पीएम मोदी सच में भारत के लिए बेहतर सोच रखते हैं. वो कंपनियों को भारत में निवेश के लिए सपोर्ट करना चाहते है ताकि उससे भारत को लाभ पहुंचे. मैं अगले साल भारत आने की प्लानिंग कर रहा हूं. वही दुसरी तरफ बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। यूएन मुख्यालय में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनियाभर के राजनयिक एवं अन्य प्रतिष्ठित लोग भाग लेंगे। नौ साल पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए पैरवी करने वाले पीएम मोदी तब से पहली बार यूएन मुख्यालय में इस आयोजन के साक्षी बनेंगे। वही बता दें कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका में अपनी पहली राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं। यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि इस बार संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस का आयोजन विशेष होगा। पीएम मोदी की पहल पर ही पूरी दुनिया 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाती है। इस बार वह स्वयं यहां के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। दरअसल आपको बताते चलें कि कार्यक्रम में 180 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यूएन के अतिरिक्त अन्य देशों में भी स्थानीय स्तर पर योग दिवस के भव्य आयोजन प्रस्तावित हैं।