देशभर में दिखने लगा मानसून का असर,येलो अलर्ट हुआ जारी

 देशभर में दिखने लगा मानसून का असर,येलो अलर्ट हुआ जारी
Sharing Is Caring:

देशभर में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. बारिश का दौर शरू है. रविवार रात को दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई. बारिश सोमवार सुबह तक होती रही. मौसम विभाग की ओर से सोमावर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था. आज भी मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.देश की राजधानी में आज सुबह से रात तक बिजली चमकने के साथ आंधी, हल्की से मध्यम बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. कल भी प्रदेश में आमतौर पर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और मध्यम बरसात हो सकती है. राजधानी में बारिश का ये सिलसिला 13 जुलाई तक बना रह सकता है. यानी 13 जुलाई तक दिल्ली में सुहावना मौसम बना रहेगा.उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे बारिश में कमी देखने को मिल रही है. आज कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. 11 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला भी थम जाएगा.

1000546505

आज बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर, जालौन, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के इलाकों में भारी बरसात देखने को मिल सकती है.उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी बारिश में कमी आई है. मनसून सीजन में अब तक बिहार में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. हालांकि आज बिहार के कुछ जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. पूर्वी बिहार के 7 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात देखने को मिल सकता है. फिलहाल बिहार में मानसून के ड्राई स्पेल की शुरुआत हो चुकी है. है. मौसम वैज्ञानिक इस बारे में साफ कुछ नहीं कह पा रहे हैं कि ये कब तक चलेगा.आज छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़ कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, तेलंगाना और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. असम और मेघालय के साथ-साथ तटीय कर्नाटक, बंगाल के विशाल गंगा के मैदान और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.झारखंड, केरल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा गुजरात, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश हो सकती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post