NEET एग्जाम की गड़बड़ी पर एक्शन में दिखे शिक्षा मंत्री,बोले-दोषियों को दिया जाएगा दंड

 NEET एग्जाम की गड़बड़ी पर एक्शन में दिखे शिक्षा मंत्री,बोले-दोषियों को दिया जाएगा दंड
Sharing Is Caring:

NEET 2024 के रिजल्ट में धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की. कोर्ट ने मामले पर बड़ा फैसला देते हुए कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, वो नीट के पेपर पर रोक नहीं लगा रहे हैं. वहीं, शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने NEET 2024 के रिजल्ट में धांधली को लेकर मंत्रालय संभालने ही बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी. शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने नीट मामले पर कहा,’जिन बच्चों ने सवाल खड़ा किया है, सरकार उन्हें गंभीरता से ले रही है. जो घटना हमारे सामने आई है, दोषियों को दंडित किया जायेगा. भारत सरकार पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है. कोर्ट के फैसले को आने दें, जो कोर्ट कहेगा वो किया जायेगा. NEET रिजल्ट के बाद दाखिल की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वो काउंसलिंग पर रोक नही लगाएंगे, लेकिन ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को फिर से एग्जाम देना होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post