छत्तीसगढ़ में अप्रैल से शिक्षित युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता,CM बघेल का बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री बघेल ने घोषणा की है कि कल 1 अप्रैल से हर महीने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 2,500 रुपये भत्ते के रूप में दिए जाएंगे.वही बता दें की छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए कल से यानी 1 अप्रैल से हर महीने ढाई हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत हो जाएगी। योजना के शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, “हमारा हाथ, युवाओं के साथ। छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है। पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार,
भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।वही आपको बतातें चले कि इस योजना का लाभ उन्हीं बेरोजगार युवाओं को मिलेगा जिनके परिवार की आय ढाई लाख रुपये सालाना से कम हेागी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को हर माह 2500 रुपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में जाएगा।
बेरोजगार युवाओं को साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता दी जाएगी।