मिशिगन में बोले डोनाल्ड ट्रंप-पीएम मोदी हैं बेहतर आदमी

 मिशिगन में बोले डोनाल्ड ट्रंप-पीएम मोदी हैं बेहतर आदमी
Sharing Is Caring:

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिशिगन में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने रैली में भारत की व्यापार नीति की आलोचना की, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार व्यक्ति बताया. ट्रंप ने कहा, ‘मोदी अगले हफ्ते मुझसे मिलने आ रहे हैं. राष्ट्रपति नहीं रहने के बावजूद ट्रंप विदेशी राष्ट्राध्यक्षों से मिलते रहते हैं. उन्होंने जुलाई में फ्लोरिडा में हंगरी के राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन से भी मुलाकात की थी।प्रधानमंत्री मोदी इस हफ्ते क्वाड समिट में भाग लेने अमेरिका के विलमिंगटन, डेलावेयर जा रहे हैं।

1000392468

यह राष्ट्रपति जो बाइडेन का गृह नगर है और यहीं पर क्वाड की मीटिंग भी प्रस्तावित है. इस मीटिंग में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज और जापानी प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो भी शामिल होंगे।बाइडेन का अंतिम क्वाड समिटभारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका क्वाड के सदस्य हैं. यह संगठन इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल को काउंटर करने के लिए गठित किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इसके सूत्रधार रहे हैं. यह शिखर सम्मेलन उनका राष्ट्रपति के रूप में आखिरी शिखर सम्मेलन है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post