पटना से बाबानगरी देवघर के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू,यात्रियों ने बयां की खुशी

 पटना से बाबानगरी देवघर के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू,यात्रियों ने बयां की खुशी
Sharing Is Caring:

देवघर से सुबह 11:15 में उड़ान भरकर इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-7944 पटना एयरपोर्ट 12:15 में पहुंची। जबकि पटना से 12:35 में फ्लाइट संख्या 6E 7945 उड़ान भरकर दोपहर 1:35 में देवघर पहुंचेगी। यानी अब एक घंटे में आप देवघर से पटना और पटना से देवघर पहुंच सकेंगे।वहीं, देवघर से पटना के लिए सीधी उड़ान शुरू हो जाने से यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी । bihat top 10 news 1679800239देवघर से पटना की हवाई यात्रा शुरू हो जाने से न सिर्फ संथाल परगना वासी बल्कि सीमावर्ती राज्य बिहार के कई जिलों के लिए भी बड़ी सौगात है। देवघर बाबा बैजनाथ की नगरी है ऐसे में कई ऐसे श्रद्धालु भी होते हैं जिनके पास समय की कमी होती है और वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर नहीं पहुंच पाते हैं। अब फ्लाइट शुरू हो जाने से 1 घंटे में पटना देवघर पहुंच बाबा पर जल अर्पण कर पुनः पटना के लिए उड़ान भर सकते हैं।Z26BIYKV7JLZZMPB2GDEZO33IU scaledदेवघर से पटना के लिए सफर कर रही यात्री डॉ माधुरी झा ने बताया कि देवघर से पटना के लिए उड़ान शुरू हो जाने से काफी खुश हैं। वो खुद बाबा बैजनाथ मंदिर पूजा करने के लिए पहुंची थी।IMG 20220718 WA0007 1 और यहां से अब फ्लाइट से वापस पटना जा रही हैं। जिससे उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post