डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ी,आज दिल्ली में ED करेगी पूछताछ

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीबीआई के बाद अब ईडी के सवालों का का सामना करने वाले हैं। बताया कि आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को बुलाया गया है। गौरतलब है कि इसी मामले में 25 मार्च 2023 को सीबीआई ने तेजस्वी यादव से घंटों पूछताछ की थी।वही बता दें कि यह आरोप उस समय की है जब केंद्र में यूपीए की सरकार में लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। तब उन्होंने नियमों को नजरअदांज कर कुछ लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई थी. इस नौकरी के बदले जमीन ली गई थी. इन जमीनों को लालू के परिवार के सदस्यों के नाम लिया गया था. इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी के अलावा उनकी बेटी समेत अन्य कई लोगों को आरोपी बनाया है. इस मामले में सीबीआई के साथ ही ईडी भी जांच कर रही है.दरअसल आपको बताते चले कि ये पहली बार नहीं जब लालू के परिवार के किसी सदस्य से इस मामले में पूछताछ हो रही हो,
इससे पहले उनकी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से भी ईडी 25 मार्च को पूछताछ कर चुकी है.वही आपको बता दें कि वहीं नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से भी पूछताछ कर चुकी है.इसके साथ आपकों जानकारी देते चले कि इससे पहले भी इस मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार के कई लोगों के घरों में छापेमार कार्रवाई की गई है. इस छापेमारी के बाद ईडी ने कहा कि हमने रेड के दौरान एक करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक कैश बरामद किया है और अपराध में इस्तेमाल 600 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता लगाया है.
ईडी के मुताबिक अपराध से बनाई गई प्रोपर्टी में से 350 करोड़ की अचल संपत्ति है, जबकि 250 करोड़ रुपये बेनामी लोगों के माध्यम से लालू यादव के परिवार के पास पहुंचे थे.