कनाडा मामले में बोले डिप्टी सीएम पवन कल्याण-हिंदू वैश्विक अल्पसंख्यक हैं,हिंदुओं के साथ एकजुटता कम दिखाई जाती है
 
            
      कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने इस हमले को छिटपुट घटना से कहीं अधिक करार देते हुए कहा कि इस घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है और उन्हें आशा है कि कनाडा सरकार वहां हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।पवन कल्याण ने सोमवार रात सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा कि हिंदू वैश्विक अल्पसंख्यक हैं, ऐसे में उन पर बहुत कम ध्यान दिया जाता है, उनके साथ कम एकजुटता दिखाई जाती है और उन्हें आसानी से निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ नफरत का हर कृत्य, दुर्व्यवहार का हर मामला उन सभी के लिए एक झटका है जो मानवता और शांति को महत्व देते हैं।

उन्होंने कि मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और हाल ही में बांग्लादेश जैसे देशों में हमारे हिंदू भाई-बहन उत्पीड़न, हिंसा और अकल्पनीय पीड़ा झेल रहे हैं।पवन कल्याणा ने कहा कि आज कनाडा में एक हिंदू मंदिर और हिंदुओं पर हुआ हमला दिल पर प्रहार है। इससे पीड़ा और चिंता दोनों पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि यह एक छिटपुट घटना नहीं है और विभिन्न देशों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा एवं लक्षित घृणा की घटनाएं जारी हैं, फिर भी वैश्विक नेताओं, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और तथाकथित शांतिप्रिय गैर-सरकारी संगठनों की चुप्पी डराने वाली है। उन्होंने कहा कि यह केवल करुणा की अपील नहीं है, बल्कि कार्रवाई का आह्वान है, जिसे विश्व को स्वीकार करना चाहिए और हिंदुओं की पीड़ा को उसी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ दूर करना चाहिए, जिस तरह वह दूसरों के लिए करता है।

 
       
                      
                     