डिप्टी सीएम मौर्य ने अखिलेश यादव को बताया माफिया का सरदार,राजनीति हुई गरम

 डिप्टी सीएम मौर्य ने अखिलेश यादव को बताया माफिया का सरदार,राजनीति हुई गरम
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को यूपी के हरदोई में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जितने भी माफिया हैं, अखिलेश यादव उनके सरगना और सरदार हैं।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं कि अखिलेश यादव सभी गुंडों, अपराधियों, माफियाओं, भू-माफियाओं, शराब माफियाओं, नकल माफियाओं, भर्ती माफियाओं के नेता हैं।

1000413816 1

जब अखिलेश भाजपा के बारे में कुछ कहते हैं तो ऐसा लगता है कि उन्हें अपना इतिहास या वह समय याद नहीं है जब उनकी पार्टी का शासन था। केशव मौर्य ने कहा कि जहां भी अपराध होता है, जहां भी अपराधी पकड़े जाते हैं, उनके पीछे समाजवादी पार्टी का कोई न कोई नेता होता है।अखिलेश यादव पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माफिया जिस दिन समाजवादी पार्टी को छोड़ देंगे उस दिन समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी। गुंडे, अपराधी, माफिया, भू माफिया, नकल माफिया जितने भी माफिया हैं, अखिलेश यादव उनके सरगना है सरदार हैं।केशव ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ, माफिया के खिलाफ, दंगाइयों के खिलाफ कार्यवाही होती है तो अखिलेश यादव विचलित हो जाते हैं, क्योंकि जिस दिन गुंडे अपराधी माफिया दंगाई सपा का साथ छोड़ देंगे उसी दिन सपा समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post