नए घर में जाने से पहले विवाद में फंसे लालू-राबड़ी,बीजेपी ने ED से की जांच की मांग

 नए घर में जाने से पहले विवाद में फंसे लालू-राबड़ी,बीजेपी ने ED से की जांच की मांग
Sharing Is Caring:

बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी चर्चा में हैं. इस बार चर्चा की वजह उनकी आलीशान कोठी है. राजधानी पटना के महुआबाग क्षेत्र में लालू का नया आलीशान घर बनकर करीब-करीब तैयार हो चुका है. लेकिन उनके इस कोठी में प्रवेश करने से पहले ही लालू और उनके परिवार के सामने नई मुश्किलें आ गई हैं, क्योंकि बिहार की NDA सरकार ने परिवार द्वारा जमा की गई संपत्ति की प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच की मांग की है.पटना में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के नए और भव्य आशियाने में काम तेजी से चल रहा है. उनकी यह नई कोठी करीब 10 बीघे क्षेत्र में बन रही है. दो मंजिला इस आलीशान घर में 10 बड़े कमरे और निचले तल पर एक बहुत बड़ा हॉल भी बनाया गया है. एल सेप के इस जमीन का पहला हिस्सा खाली रखा गया है.नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार ने अस्तित्व में आते ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अपना सरकारी 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास खाली करने का आदेश दे दिया.

1000633975

उसके बाद माना जा रहा है कि लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी सरकारी आवास छोड़कर इस नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी में हैं. यहां पर काम तेजी से चल रहा है.खुद लालू भी लगातार दानापुर स्थित महुआबाग जा रहे हैं और नए घर को फाइनल करने में लगे हुए हैं. हालांकि राबड़ी देवी को विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते 39 हार्डिंग रोड स्थित सरकारी बंगला आवंटित गया है.दूसरी ओर, NDA सरकार ने लालू परिवार की ओर से जमा की गई संपत्ति की ED जांच की मांग की है. यह ताजा घटनाक्रम परिवार के महुआबाग इलाके में एक आलीशान कोठी में जाने की तैयारियों के बीच बाद आया है.राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यकाल के बाद साल 2006 में 10, सर्कुलर रोड का बंगला अलॉट किया गया था. यही बंगला उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (LoP) के तौर पर अलॉट किया गया था. राज्य में NDA के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद, राबड़ी देवी, जो राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष भी हैं, को 39 हार्डिंग रोड पर एक नया बंगला आवंटित किया गया है.बिहार में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “लालू यादव का सामाजिक न्याय और समाजवाद सिर्फ वंशवाद और परिवार तक ही सीमित रह गया है. पटना के महुआबाग में बन रही आलीशान हवेली भी लूटी हुई जमीन पर बनाई जा रही है. वहां भी लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई थी.”दूसरी ओर, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के मुख्य प्रवक्ता और MLC नीरज कुमार ने दावा किया कि लालू की कोठी गोलघर (पटना की एक ऐतिहासिक इमारत) से भी बड़ी है. उन्होंने लालू पर कथित तौर पर आय से अधिक पैसे से कोठी बनाने का भी आरोप लगाया.पूर्व सीएम और लालू की पत्नी राबड़ी देवी को उनका सरकारी घर खाली करने के लिए जारी नोटिस के बारे में, RJD के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा, “इसके पीछे सिर्फ पॉलिटिक्स है. लालू परिवार को बेइज्जत किया जा रहा है.”RJD के एक अन्य वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, “अगर राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड से निकलना ही है, तो उनके लिए दानापुर में नए निजी कोठी में शिफ्ट होना बेहतर होगा.” मंडल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी राबड़ी और उनके परिवार को 10, सर्कुलर रोड स्थित बंगले से खाली कराने के सरकार के कदम का विरोध करेगी, जिसमें वे पिछले 19 साल से रह रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post