बिहार के 35 निकायों में आज होगी वोटों की गिनती,थ्री लेयर सुरक्षा का इंतजाम

 बिहार के 35 निकायों में आज होगी वोटों की गिनती,थ्री लेयर सुरक्षा का इंतजाम
Sharing Is Caring:

बिहार के करीब 35 नगर निकायों में हुए चुनाव का आज रविवार को नतीजा आएगा। आज वोटों की गिनती होगी। सीतामढ़ी जिले के सुरसंड नगर पंचायत के चुनाव की मतगणना होगी। आयोग के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित एमपी हाईस्कूल में मतगणना की व्यवस्था की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कड़ी निगरानी के बीच काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। ताकि उसमें हर किसी की गतिविधि कैद होती रहे। मतगणना की तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है।bochaha vote counting 1650086597 मतों की गिनती की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए डीएम मनेश कुमार मीणा और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से मतगणना कार्य में लगे पदाधिकारियों से बात कर जायजा लिया। मौके पर डीएम ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी/कर्मी हर हाल में सुबह 5 बजे नियुक्ति स्थल पर पहुंच जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देश पर प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने मतगणना केंद्र का जायजा भी लिया है। मतगणना केंद्र पर थ्री लेयर वाली सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। अनाधिकृत व्यक्तियों के मतगणना केंद्र पर जाने पर रोक रहेगी। वहीं, अन्य के लिए पास निर्गत किया गया। मीडिया कर्मी भी बिना पास के केंद्र पर नही जायेंगे। मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय साफ – सफाई, बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था की गई है। आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग किया गया है। 730273 civic pollsकॉलेज परिसर के बाहर सड़क पर प्रतिनियुक्त बल का दायित्व होगा कि वाहनों को चिन्हित स्थल पर पार्किंग कराएंगे, तो एसडीओ और सदर डीएसपी को यह दायित्व दिया गया है कि मतगणना स्थल पर यातायात व्यवस्था का सतत पर्यवेक्षण करेंगे। सिविल सर्जन एवं अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया गया है कि मतगणना कार्य की समाप्ति तक मतगणना परिसर में मेडिकल टीम एवं अग्निशमन की व्यवस्था के साथ मुस्तैद रहेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post