महाराष्ट्र में सबसे अधिक सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस,ठाकरे और पवार हुए नाराज!

 महाराष्ट्र में सबसे अधिक सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस,ठाकरे और पवार हुए नाराज!
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय शेष रह गया है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच गर्माहट तेज है। वहीं दूसरी ओर महा विकास अघाड़ी के बीच 4 घंटे से ज्यादा समय तक चली मैराथन मंथन के बाद सीट बंटवारा करीब-करीब तय हो गया है। मंगलवार की रात शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बुधवार को कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) के शीर्ष नेता मीडिया के सामने सीट बंटवारे की जानकारी देंगे।यूबीटी शिवसेना नेता संजय राउत ने बैठक में सीट बंटवारे को लेकर हुई बातचीत के बारे में कहा कि तीनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर यह आखिरी बैठक थी और इसके बाद इस मुद्दे पर अब और कोई बैठक नहीं होगी।

1000414194

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे पर पेंच फंसा था जिसके कारण तीनों दल अपने उम्मीदवारों की सूची नहीं घोषित कर पा रहे थे, लेकिन आज की बैठक में सभी सीटों पर विचार हो गया है।महाराष्ट्र चुनाव के लिए हुई बैठक के बाद सूत्रों ने बताया कि राज्य में कांग्रेस सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बंटवारे में सबसे कम सीटें शरद पवार की पार्टी को मिलेगी। शिवसेना (यूबीटी) को मुंबई में सबसे अधिक सीटें लड़ने को मिलेगी। इसके साथ ही सूत्रों ने आगे बताया कि कांग्रेस 103 से 108 सीटों जबकि शिवसेना (यूबीटी) 90 से 95 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं राकांपा (शरद पवार) को 80-85 सीटें देने पर सहमति बनी है। सपा और आम आदमी पार्टी जैसे अन्य सहयोगियों को 10 से कम सीटों में निपटाया जाएगा। महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post