ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार,कांग्रेस को ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है हम अपने दम पर लड़ सकते हैं चुनाव

 ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार,कांग्रेस को ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है हम अपने दम पर लड़ सकते हैं चुनाव
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रही तकरार और बढ़ती दिख रही है. कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी की ओर से दो सीटें ऑफर करने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने इसको लेकर आज टीएमसी पर जमकर निशाना साधा।अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “उनसे कौन भीख मांगने गया है, हमें पता नहीं क्या हमारे पास दो सीटें हैं. ममता जी से कौन सीटें मांग रहा है. हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं. ममता जी नरेंद्र मोदी जी के सेवा में लगी हुई हैं।

IMG 20240104 WA0024

कांग्रेस को ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है, हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं.”बता दें कि पिछले हफ्ते ही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही थी. अधीर रंजन चौधऱी का कहना था कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में इंडिया में शामिल दलों के बीच गठबंधन में दिलचस्पी नहीं रखती हैं. 30 दिसंबर 2023 को मुर्शिदाबाद जिले में मीडिया से बात करते हुए चौधरी ने कहा था, “मुख्यमंत्री खुद पश्चिम बंगाल में गठबंधन नहीं चाहतीं क्योंकि उन्हें समस्याएं होंगी. उन्होंने ही गठबंधन की संभावना को खत्म कर दिया है. अगर आप उनके भाषण सुनेंगे तो पाएंगे कि वह यहां गठबंधन नहीं चाहतीं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post