दिल्ली में आज हुई कांग्रेस की बड़ी बैठक,मल्लिकार्जुन खरगे ने नेताओं को दिया चुनावी टिप्स

 दिल्ली में आज हुई कांग्रेस की बड़ी बैठक,मल्लिकार्जुन खरगे ने नेताओं को दिया चुनावी टिप्स
Sharing Is Caring:

साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर देश में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अगले तीन महीने तक खुद को पार्टी के लिए समर्पित करें।मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ”अपने मतभेदों को भुलाएं, मीडिया में आंतरिक मुद्दे न उठाएं और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक टीम के रूप में काम करें.” उन्होंने आगे कहा कि दिन-रात काम कर हम लोकसभा चुनाव के बाद एक वैकल्पिक सरकार प्रदान करने में सफल होंगे।

IMG 20240104 WA0025

इस कांग्रेस की मीटिंग में खरगे के अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव, राज्यों के प्रभारियों और राज्य इकाइयों के प्रमुखों सहित कई नेता मौजूद रहे।खरगे ने दावा किया कि जिन-जिन राज्यों में विपक्षी गठबंधन इंडिया की जमीन से जुड़ी, मजबूत कार्यकर्ता, आधार और विचारधारा वाली पार्टियां हैं, वहां बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सिर्फ नाम के लिए रह गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post