कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमित शाह से पूछा सवाल-क्या गठबंधन करने पर पढ़ा था पीडीपी का घोषणापत्र?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “मैं अमित शाह से जानना चाहता हूं कि जब उन्होंने पीडीपी के साथ गठबंधन किया था, तो क्या उन्होंने पीडीपी का घोषणापत्र पढ़ा था? उस घोषणापत्र में लिखा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों की करेंसी का इस्तेमाल किया जाएगा।
उसमें स्वशासन का एक लंबा दस्तावेज था. इतना सब होने के बावजूद आप उनके साथ मिलकर सरकार बनाते हैं और एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर पहुंचते हैं. उसमें आपने लिखा है कि अटल जी के रास्ते पर चलते हुए हम हुर्रियत से बातचीत करेंगे. आपने ऐसा क्यों किया?”
Comments