कांग्रेस बौखलाई हुई है,पीएम की साधना पर भी उन्हें एतराज है-बोले गिरिराज सिंह

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी नेता ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है और हताशा में हैं इसलिए पीएम को गालियां दी जा रही हैं. पीएम की साधना पर भी एतराज हो रहा है, जबकि भारतीय परंपरा का सबसे बड़ा सनातन धर्म में साधना ही सबकुछ है. कांग्रेस हार मान चुकी है इसीलिए ऐसा पहले कर रही है।
Comments