UCC पर कमेटी ने 2 लाख लोगों से की बात,जनता ने सपोर्ट किया: CM धामी

 UCC पर कमेटी ने 2 लाख लोगों से की बात,जनता ने सपोर्ट किया: CM धामी
Sharing Is Caring:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट बनाने वाली कमेटी ने 2 लाख से ज्यादा लोगों से बात की है. ड्राफ्ट लगभग पूरा होने की ओर है. एक समान कानून होना जरूरी है. उत्तराखंड की जनता ने इसका समर्थन किया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह कार्यक्रम का आज यानी 30 जून को समापन होगा. समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. 943232 untitled 2021 10 11t180419.064वो मेट्रो से डीयू गए. मेट्रो में उन्होंने लोगों से खूब बातचीत की. वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर डीयू ने दिशा-निर्देश भी जारी किए. सभी छात्रों और कर्मचारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि कोई भी कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर नहीं आएगा. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीयू के कई काॅलेजों ने पीएम मोदी के कार्यक्रम में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य की है. saema pashhakara saha thhama 1677521913साथ ही यह भी निर्देश जारी किया गया है कि कोई भी कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर नहीं जाएगा. ऐसा ही निर्देश हिंदू कॉलेज की ओर से भी बुधवार को जारी किया गया. वहीं हिंदी काॅलेज की प्रभारी शिक्षक मीनू श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा कोई नोटिस कॉलेज द्वारा जारी नहीं किया गया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post