सीएम शिवराज सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना,बोले-चुनाव लड़ा सिंधिया के नाम पर और कमलनाथ को बना दिया सीएम

 सीएम शिवराज सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना,बोले-चुनाव लड़ा सिंधिया के नाम पर और कमलनाथ को बना दिया सीएम
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसमें छोटेपन की होड़ लगी हुई है. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करते हुए कहा कि आखिर कांग्रेस में और कितना अपमान सहते. चुनाव लड़ा सिंधिया के नाम पर और सीएम बुजुर्ग कमलनाथ जी को बना दिया. अगर वो गलत लोग होते तो जनता हजारों वोटों से कैसे जीता देती. jyotiraditya 680x453 1किसी की मेहरबानी से हम सरकार नहीं चला रहे. उन्होंने इस्तीफा दिया, चुनाव लड़ा और शान से जीतकर आए है।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर पीएम मोदी 24 अप्रैल को केरल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उन्हें आत्मघाती हमले की धमकी दी गई थी. इस धमकी को लेकर केरल में अलर्ट जारी कर दिया गया है.वही बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 से 25 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के साथ-साथ केरल और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली एवं दमन और दीव का दौरा करेंगे, जहां वह 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री पिछले कुछ दिनों से नियमित रूप से मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं क्योंकि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में इस साल दिसंबर में चुनाव होने हैं।वही बता दें कि पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 24 अप्रैल को रीवा, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेंगे।ftlni058 shivraj singh chouhan narendra modiइस दौरान प्रधानमंत्री पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एक एकीकृत ईग्रामस्वराज और जेईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।वही लगभग 17,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।इसके बाद पीएम मोदी 25 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।इसके बाद वह तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post