सीएम शिवराज ने लांच किया मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना,राज्य के युवा 15 जून से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

 सीएम शिवराज ने लांच किया मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना,राज्य के युवा 15 जून से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिए लर्न एंड अर्न की तर्ज पर रोजगार के लिये कौशल सिखाने मुख्य्मंत्री सीखो कमाओ योजना  लागू की है. युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण के साथ स्टाईपेंड भी दिया जायेगा. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा संकल्प है कि युवाओं को बेरोज़गार नहीं रहने देंगे. इस उद्देश्य से युवाओं को रोज़गार के लिए कौशल सिखाने नई योजना लागू की जा रही है. students admission 1युवाओं को कौशल सीखने के साथ भुगतान भी किया जाएगा.कौशल प्रशिक्षण के लिए कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा जाएगा. नई योजना, युवाओं में क्षमता संवर्धन कर उन्हें पंख देने की योजना है, जिससे वे खुले आसमान में ऊँची उड़ान भर सकें और उन्हें रोज़गार, प्रगति और विकास के नित नए अवसर मिलें.मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जारी प्रेस बयान के अनुसार,”मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” में एक लाख युवाओं को 703 चिन्हित क्षेत्रों में दक्ष करने का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है,students pti 4 1 770x433 1 जो आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकेगा. योजना में मध्यप्रदेश के 18 से 29 वर्ष के स्थानीय निवासी 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवा को 8 हजार रूपये, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रूपये, डिप्लोमाधारी को 9 हजार रूपये और स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को 10 हजार रूपये प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जायेगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post