सीएम सरमा बोले- मियां मुस्लिम बढ़ा रहे महंगाई,ओवैसी का पलटवार-भैंस दूध न दे तो हम ही जिम्मेदार?
 
            
      गुवाहाटी में मियां मुस्लिम की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. मियां मुसलमानों की जड़ें बांग्लादेश में हैं.’ यह बात बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कही है. हालांकि सीएम शरमा ने यह बात इस वक्त कही है जब देश में मंहगाई चरम पर है। सब्जियों की महंगाई पर एक सवाल के जवाब में सीएम सरमा ने कहा कि ‘वो कौन लोग हैं जिन्होंने सब्जियों की कीमतें बढ़ाई है? वे हैं मिया व्यापारी, जो ज्यादा कीमतों पर सब्जियां बेच रहे हैं.’ सीएम सरमा ने कहा ‘ईद के समय में गुवाहाटी में वाहनों की भी दिक्कत होती है,  क्यों? क्योंकि ज्यादातर बस-कैब ड्राइवर मियां हैं.दरअसल आपको बताते चलें कि इधर एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी ने सीएम शरमा पर हमला करते हुए कहा है कि अगर भैंस दूध नहीं देगी तो यह भी हमलोग की जिम्मेदारी है। वही दूसरी तरफ बता दें कि मुख्यमंत्री हिमंता सरमा का कहना है कि फ्लाईओवर के नीचे जो बाजार लगता है उसे खाली कराया जाएगा.
 क्यों? क्योंकि ज्यादातर बस-कैब ड्राइवर मियां हैं.दरअसल आपको बताते चलें कि इधर एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी ने सीएम शरमा पर हमला करते हुए कहा है कि अगर भैंस दूध नहीं देगी तो यह भी हमलोग की जिम्मेदारी है। वही दूसरी तरफ बता दें कि मुख्यमंत्री हिमंता सरमा का कहना है कि फ्लाईओवर के नीचे जो बाजार लगता है उसे खाली कराया जाएगा.  यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम व्यापारी दुकान लगाते हैं. उनकी कोशिश है कि ऐसा करके असम के लड़कों को रोजगार मिल सकेगा. दरअसल, गुवाहाटी में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं. बारिश-बाढ़ की वजह से शहर में इसका ट्रांसपोर्टेशन कम होता है. ऐसे में यहां सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं.
यहां बड़ी संख्या में मुस्लिम व्यापारी दुकान लगाते हैं. उनकी कोशिश है कि ऐसा करके असम के लड़कों को रोजगार मिल सकेगा. दरअसल, गुवाहाटी में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं. बारिश-बाढ़ की वजह से शहर में इसका ट्रांसपोर्टेशन कम होता है. ऐसे में यहां सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं.

 
       
                      
                     