धीरेंद्र शास्त्री पर सीएम नीतीश के मंत्री तेजप्रताप का हमला,बीजेपी बोली-तो फिर इस्लाम धर्म अपना लें
बिहार में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के प्रवचन कार्यक्रम को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा बल्कि, बयान बाजी की वजह से यह और तेज होता जा रहा है। लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप समेत सत्ताधारी महागठबंधन के घटक दल आरजेडी के नेता पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जेल में डालने की बात कह रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के विधायक हरि भूषण ने राजद नेताओं को नसीहत दी है। कहा है कि बहुत रोजा इफ्तार करते हैं तो इस्लाम धर्म कबूल कर लें। चेतावनी भी दी है कि अगर बागेश्वर सरकार का विरोध हुआ तो लोग भी समर्थन में सड़क पर उतरेंगे।दरअसल बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में 13 मई से 17 मई तक बागेश्वर धाम सरकार के चर्चित पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन कार्यक्रम होने वाला है। इसे लेकर बिहार में सियासी बवाल जोरों पर है। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की घोषणा के साथ नीतीश सरकार के मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने विरोध करने का बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अगर बिहार में हिंदू मुस्लिम के बीच विवाद पैदा करने आ रहे हैं। तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही घेर लिया जाएगा। उनके कार्यक्रम का विरोध होगा।वही दूसरी तरफ बता दें कि तेज प्रताप के बाद राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को जेल में होना चाहिए। वह जेल से बाहर है इसका बहुत अफसोस है। पार्टी के नेता भाई वीरेंद्र ने भी धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डालने की बात दोहरा दी है।वही कल बीजेपी प्रवक्ता अरबिंद सिंह ने कहा था कि संत महात्मा बिहार में आ रहे है तो राजद पार्टी को पसंद नही आ रहे है वही चोर माफिया आए तो इन्हें ज्यादा पसंद आते है।