CM नीतीश की अचानक तबियत बिगड़ी,रद्द किया तमिलनाडू दौरा

 CM नीतीश की अचानक तबियत बिगड़ी,रद्द किया तमिलनाडू दौरा
Sharing Is Caring:

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का तमिलनाडू दौरा रद्द हो गया है. विपक्षी एकता की कवायद में लगे नीतीश कुमार की आज तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन के साथ मुलाकात होने वाली थी. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह वह नहीं जा सके. इसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बिहार सरकार के मंत्री संजय झा पटना से तमिलनाडू के लिए रवाना हुए हैं. दोनों नेता वहां तय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके साथ ही 23 जून को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. 2565f7df957e84e29f9bf8ca1d3ce6491657627431 originalहालांकि मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि स्वास्थ्य कारणों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार तमिलनाडू दौरे पर नहीं जा पाए. जिसके बाद तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की तरफ से जेडीयू के सीनियर नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संजय झा तमिलनाडू गए है। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि नीतीश कुमार की तबीयत खराब हो गई थी. nitish kumar and tejashvi yadav 1681286357इसके बाद भी उनके तमिलनाडू जाने की तैयारियां कर ली गई थी. सीएम आवास से एयरपोर्ट तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद था. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी एयरपोर्ट पहुंचकर नीतीश कुमार का इंतजार कर रहे थे. बाद में उन्हें पता चला कि सीएम नीतीश कुमार तमिलनाडू नहीं जा रहे हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post