आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे से मिलेंगे CM नीतीश,विपक्षी एकजुटता को देंगे नई धार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय दिल्ली में हैं. वह आज दिल्ली में तेजस्वी यादव की बेटी और पत्नी से मिलने जाएंगे. नीतीश कुमार आज सुबह 11:30 बजे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में तेजस्वी के आवास पर जाएंगे. नीतीश आज ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मिलेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.वही दूसरी ओर बता दें कि जहां एक तरफ सीएम नीतीश ने विपक्षी एकता के लिए ज़ोर-आजमाइश शुरू कर दी है। NCP के मुखिया शरद पवार से जेपीसी पर झटका मिलने के बाद कांग्रेस नीतीश को उनकी कोशिशों में पूरा समर्थन देने के मूड में है। इसीलिए इस कड़ी को सीएम नीतीश ने इसे भांपते हुए ही पटना से दिल्ली का रूख किया है। इस दिल्ली प्रवास में उनका प्रयास विपक्षी एकजुटता में नई जान फूंकने का होगा।वही आपको बतातें चले कि दिल्ली दौरे के पहले दिन नीतीश ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है।
हालांकि, बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अपने दिल्ली आगमन को लेकर फिलहाल ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन आज दोपहर 12.30 बजे उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी होगी और माना जा रहा है कि नीतीश इसके बाद सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं।