आज दिल्ली से पटना लौंटेंगे सीएम नीतीश कुमार,कल विपक्षी दलों के नेताओं से किया था मुलाकात

 आज दिल्ली से पटना लौंटेंगे सीएम नीतीश कुमार,कल विपक्षी दलों के नेताओं से किया था मुलाकात
Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली से पटना लौटेंगे। वे बीते दो दिनों से दिल्ली दौरे पर थे, जहां उन्होंने विपक्षी एकता को लेकर अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। सीएम नीतीश कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बेंगलुरु गए थे। इसके बाद वहीं से सीधे दिल्ली चले गए। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।Nitish Kumar meets Congress Mallikarjun Khargeइसी कड़ी में उन्होंने बीते दिनों एक बार फिर से नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हुए हैं,जहां अहम बैठक हुई, इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं।2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा की बेचैनी को बढ़ा दिया है।1819920 nitish rahul इसका सीधा उदाहरण 20 मई को कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था। हालांकि इस समारोह में विपक्ष के 18 दलों के नेता एक मंच पर नजर आए थे और विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post